24 news Update उदयपुर, 15 जून।
राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को जिला परिषद सभागार, उदयपुर में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अभियान के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संचय और पर्यावरण संरक्षण को केवल अभियान न मानते हुए उसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
अभियान में उदयपुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर, 7 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि वंदे गंगा अभियान के अंतर्गत उदयपुर जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जिले में अब तक 5000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं, जिनमें लगभग 7 लाख लोगों ने भाग लिया है।
उपमुख्यमंत्री ने की सराहना, टीम को दी बधाई
उपमुख्यमंत्री श्री बैरवा ने अभियान में जिले की सक्रियता और जनसहभागिता की सराहना करते हुए समस्त टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जल और पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य मिल सके।
विभागवार की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने वन, पीएचईडी, पंचायतीराज, नगर निकाय, जल संसाधन, शिक्षा, विद्युत निगम सहित अन्य विभागों से अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने हरयाळो राजस्थान के तहत पौधरोपण लक्ष्यों, जागरूकता गतिविधियों और जल स्रोतों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही मानसून सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
पारंपरिक जल स्रोतों के जीर्णोद्धार पर विशेष जोर
श्री बैरवा ने नगर निकाय और पंचायतीराज अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित उपेक्षित बावड़ियों और कुओं की सूची तैयार करें तथा उनकी कार्ययोजना बनाकर शीघ्र जीर्णोद्धार कराएं। उन्होंने इन पारंपरिक जलस्रोतों को पुनर्जीवित कर जनहित में उपयोगी बनाने पर बल दिया।
अधिकारियों को दिलाया जल-संरक्षण का संकल्प
बैठक के अंत में उपमुख्यमंत्री श्री बैरवा ने अधिकारियों को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।
बैठक में रहे ये प्रमुख अधिकारी मौजूद
बैठक में राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण अतुल जैन सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

