24 News Update भरतपुर (बयाना)। पिकनिक मनाने गए एक डेंटिस्ट की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी साली के साथ झरने में नहाने उतरा और अचानक फिसलकर गहरे पानी में चला गया। यह दर्दनाक घटना उसकी आठ महीने की गर्भवती पत्नी और साली के सामने घटी, जिनकी आंखों के सामने वह लहरों में समा गया। रेस्क्यू टीम ने करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार सुबह उसका शव पानी से बाहर निकाला।
यह घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के दर्र बराहना पहाड़ी झरने पर हुई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय डेंटिस्ट इंद्रजीत सिंह उर्फ हरवेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो रुदावल थाना क्षेत्र के रसीलपुर गांव का रहने वाला था और वहीं अपना निजी डेंटल क्लीनिक चला रहा था।
गर्भवती पत्नी ने बचाने की लगाई गुहार, युवकों ने साली को बचाया
पुलिस के अनुसार, इंद्रजीत शुक्रवार को अपनी पत्नी कोमल और साली सोनिया के साथ झरने पर घूमने गया था। पत्नी की गर्भावस्था आठवें महीने में होने के कारण वह झरने में नहीं उतरी और पास ही बैठी रही। इस बीच इंद्रजीत अपनी साली सोनिया के साथ पानी में उतरा। तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर गहरे पानी में चला गया। साली सोनिया भी डूबने लगी। दोनों को डूबते देख कोमल ने चीख-पुकार मचाई, जिस पर मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने फुर्ती दिखाते हुए सोनिया को बाहर निकाल लिया। लेकिन इंद्रजीत पानी के तेज बहाव में लापता हो गया।
अंधेरे में रुका रेस्क्यू, सुबह मिला शव
घटना की सूचना पर गढ़ी बाजना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया। देर शाम अंधेरा घिरने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा। शनिवार सुबह पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद करीब 15 घंटे बाद डेंटिस्ट इंद्रजीत का शव गहरे पानी से निकाला गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा गया शव
गढ़ी बाजना थानाधिकारी पृथ्वी सिंह खटाना ने बताया कि शव को बयाना उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एएसपी हरिराम कुमावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसमें एक परिवार का सहारा काल की लहरों में समा गया। इस हादसे ने न सिर्फ मृतक के परिवार बल्कि पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। गर्भवती पत्नी कोमल की हालत भी सदमे में है और उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.