24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा का मार्ग बदलने के कारण मेवाड़ प्रताप दल सेवा संस्थान की बैठक आयोजित की गई। मेवाड़ प्रताप दल संस्थान के जिला सचिव राकेश पालीवाल ने बताया कि इस बैठक में संस्थान के संस्थापक लाला सालवी ने रथ यात्रा का मार्ग बदलने पर विरोध जताया एवं जिला प्रशासन से मांग की गयी जिसमे प्रति वर्ष निकलने वाले रास्ते से ही भगवान की रथ यात्रा निकालने के लिए देवस्थान विभाग एवं जिला प्रशासन को आगे आकर सहयोग करने एवं नए रास्ते पर अनुमति नहीं देने की बात कही। बैठक में संस्थान के जिला अध्यक्ष ओंकार जोशी ने बताया कि पूर्व मार्ग पर भगवान के भक्तों के मकान एवं भक्तों के द्वारा आरती एवं दर्शन करने में आसानी रहती है जबकि हाथीपोल, अश्वनी बाजार, सूरजपोल में केवल बाजार है एवं वहां भक्तों को खड़े रहने की व्यवस्था भी नहीं होगी अतः पूर्व मार्ग को ही रथ यात्रा को निकालने की मांग की गई। इस बैठक में सुरेश कोटिया, सुनील अहीर , सतीश , नरेंद्र सालवी, बलवंत सालवी,शैलेन्द्र गावरी, महिला अध्यक्ष मंजू गहलोत हेमलता माली रानी भाटिया, नरोतम गौड़, राजप्रकाश माली, ओम सेन, प्रदीप गर्ग, सोहन सिंह देवड़ा, मोहन सिंह चौहान, राकेश खत्री, तीर्थपाल राठौड़ , सुमन परमार , गीता सालवी, कल्पना सोनी, कविता कुंवर, सुरेन्द्र सोनी, आदि उपस्थित थे।
भगवान जगन्नाथ स्वामी की यात्रा का रास्ता यथावत रखने की मांग

Advertisements
