कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। निम्बाहेडा नगर के प्रोपर्टी व्यवसायियों ने क्षेत्र की डीएलसी दरों में बढ़ोतरी नही करने की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के नाम ज्ञापन पूर्व विधायक अशोक नवलखा को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से प्रोपर्टी व्यवसायियों ने मांग की कि जिला स्तरीय मिटींग में वर्तमान में निम्बाहेडा क्षेत्र की डी.एल.सी. दर को लगभग 25 से 35 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव सम्बन्धित उपपंजियक निम्बाहेड़ा द्वारा दिया गया है। उन्होंने निवेदन किया कि वर्तमान समय में बढ़ रही महंगाई के कारण वैसे भी जमीनो की बिक्री प्रभावित हुई है, जिसके कारण प्रोपर्टी व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रेल 2024 को डी.एल.सी. की दर को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जा चुका है, जो कि वर्तमान में प्रभावी है तो ऐसी स्थिति में डीएलसी की दर बढ़ाना औचित्यहीन है।
ज्ञापन के माध्यम से प्रोपर्टी व्यवसायियों ने अवगत करवाया कि राज्य सरकार द्वारा स्टाम्प सरचार्ज के नाम पर 30 प्रतिशत अतिरिक्त टेक्स आम जनता पर लगाया हुआ है, जो भी आम जनता को भारी पडता है, ऐसी स्थिति में उक्त दर को बढाने से आम जन पर काफी असर पडेगा तथा राज्य में महंगाई काफी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार दर बढ़ाने से किसान, जनता, प्रोपर्टी व्यवसायी तथा मजदूर वर्ग को काफी परेशानी उठानी पडेगी, साथ ही जो गरीब व्यक्ति अपना मकान बनाना चाहते है वह भी काफी परेशान होगें। ज्ञापन सौंप कर प्रोपर्टी व्यवसायियों ने वर्तमान में होने जा रही डी.एल.सी. मिटींग में निम्बाहेड़ा क्षेत्र की दर को नहीं बढ़ाए जाने का आग्रह किया।
पूर्व विधायक अशोक नवलखा को ज्ञापन सौंपते समय प्रोपर्टी व्यवसायियों में विमल कोठारी, श्याम सुंदर मूंदड़ा, देवकरण समदानी, लक्की आहूजा, मांगीलाल कुमावत, सनजय शर्मा, सुरेंद्र छाजेड़, राजेन्द्र सोनी, प्रदीप मारवाड़ी, राजू राजोरा, प्रमोद मोदी, दिनेश सोमानी, भारत मेनारिया, तस्लीम अहमद, मुकेश जाट, फरीद, कालू आदि मौजूद रहे।

