24 News Update उदयपुर। पूज्य श्री बिलोचिस्तान पंचायत की कार्य समिति की बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर, शक्तिनगर में आयोजित की गई। बैठक का संचालन पंचायत महासचिव विजय आहूजा ने किया, जबकि अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष श्री नानकराम कस्तूरी ने की। बैठक का शुभारंभ अध्यक्ष द्वारा सभी कार्यकारिणी सदस्यों के स्वागत से हुआ। इसके पश्चात आगामी धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजनों पर चर्चा की गई। नरेंद्र तलरेजा, दीपक बिलोची, मोहन तलरेजा, ओमप्रकाश बजाज, प्रेम तलरेजा, दिलीप लुंज, सुरेश गखरेजा, प्रकाश फुलानी, नेवंदराम कालरा सहित कई सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।
प्रमुख निर्णय इस प्रकार लिए गए :
1️⃣ भगवान श्री झूलेलाल चालिया उत्सव
पंचायत के सलाहकार सुरेश कटारिया ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 जुलाई से 24 अगस्त तक भगवान श्री झूलेलाल का चालिया उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री सनातन धर्म मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में आयोजित होगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि 40 दिन व्रत रखने वाले सभी श्रद्धालुओं का विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर उनका सम्मान किया जाएगा।
2️⃣ खेलकूद प्रतियोगिता
पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कटारिया ने बताया कि 1 अगस्त से 3 अगस्त तक बैडमिंटन, कैरम बोर्ड और चैस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बैडमिंटन की प्रतियोगिता किसी कोर्ट पर पुरुष, महिला व बालक-बालिका तीन श्रेणियों में होगी। वहीं, कैरम व चैस की प्रतियोगिताएं मंदिर परिसर में करवाई जाएंगी। इच्छुक प्रतिभागी श्री सनातन धर्म मंदिर में अथवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
3️⃣ बिलोचिस्तान भवन का वातानुकूलन कार्य
महासचिव विजय आहूजा ने जानकारी दी कि पंचायत के अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कमेटी का गठन किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से बिलोचिस्तान भवन को पूर्ण रूप से वातानुकूलित करने का निर्णय लिया गया।
4️⃣ स्नेह भोज का आयोजन
पंचायत के उपाध्यक्ष जितेंद्र तलरेजा ने बताया कि 3 अगस्त को स्नेह मिलन भोज का आयोजन गंगा फार्म, बड़ी में किया जाएगा। सभी सदस्यों के पंजीकरण के लिए स्थल श्री सनातन धर्म मंदिर निर्धारित किया गया है।
5️⃣ विभिन्न कमेटियों का गठन
सदस्य हेमंत गखरेजा ने जानकारी दी कि पंचायत की गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इनमें न्याय समिति, निर्माण समिति, दुकान आवंटन व नियम समिति, खाद्य समिति, सांस्कृतिक समिति तथा मंदिर रखरखाव समिति शामिल हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.