24 News Update उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारी के बेटे हरिश नकवाल पर चाकू से हुए जानलेवा हमले के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में हिरणमगरी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अम्बामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर ऋतिक जीनगर और भूपालपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर प्रवीण सालवी पुलिस को देख भागते हुए खाई में कूद गए, जिससे उनके पैर चोटिल हो गए। 3 जुलाई रात करीब 8 बजे नगर निगम कर्मचारी लेखराज नकवाल के बेटे हरिश नकवाल पर उस समय हमला हुआ, जब वह हिरणमगरी सेक्टर-3 पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर लौट रहा था। उसे एक काली स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार ने टक्कर मारी। इन गाड़ियों से ऋतिक चौहान, प्रवीण सालवी, विक्की (आयुष्मान सिंह) और ऋषभ गुर्जर सहित 8–10 बदमाश निकले और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे कनक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसने पिता को पूरी घटना बताई। पीड़ित के पिता लेखराज नकवाल ने हिरणमगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर प्रकरण संख्या 245/2025 धारा 189(2), 109(1) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान उपनिरीक्षक नवल सिंह को सौंपा गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी भरत योगी, सउनि नवल सिंह, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रामजी लाल, नंदकिशोर, कल्पेश कुमार, DST के शक्ति सिंह, मुकेश कुमार और साइबर सेल के लोकेश रायकवाल ने मिलकर बदमाशों का पीछा करते हुए जयपुर में डिटेन किया।
गिरफ्तार आरोपी
ऋतिक जीनगर पुत्र अशोक कुमार, निवासी नीमच माता स्कीम, थाना अंबामाता (उदयपुर)
प्रवीण सालवी पुत्र वेणीराम सालवी, निवासी सुभाषनगर गली नंबर 3, थाना भूपालपुरा (उदयपुर)
ऋषभ गुर्जर पुत्र रामचंद्र गुर्जर, निवासी नीमच माता स्कीम, थाना अंबामाता (उदयपुर)
आयुष्मान सिंह उर्फ विक्की पुत्र गब्बर सिंह, निवासी सुभाषनगर गली नंबर 3, थाना भूपालपुरा (उदयपुर)
प्रवीण सालवी का पहले से भी सजायाबी रिकॉर्ड दर्ज है।
पुलिस की तत्परता से गिरफ्तारी
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और समन्वित प्रयासों से चारों आरोपी कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिए गए। दो आरोपियों के घायल होने के बावजूद उन्हें जयपुर से हिरासत में लिया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.