24 News Update जयपुर। प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के दिवाला गाँव में मौताणा विवाद को लेकर हुई हिंसा के दौरान पुलिस जाप्ते पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गए और सरकारी जीप को भी क्षति पहुँची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में की गई। एसपी बी. आदित्य ने बताया कि 11 अगस्त को कोटड़ी थाना क्षेत्र के दिवाला गाँव में गौतम पुत्र जीवा मीणा की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 21 अगस्त को मृतक के परिजन व रिश्तेदारों ने मौताणा की मांग को लेकर मांगीलाल पुत्र जीवा मीणा और राहुल पुत्र पुरण मीणा के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट का प्रयास भी किया। सूचना मिलते ही कोटड़ी थाने से हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुँचा। पुलिस जाप्ते को देखते ही मौके पर मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने लाठी, पत्थर और कुल्हाड़ियों से पुलिस पर धावा बोल दिया। भीड़ ने पुलिस टीम को घेरकर जानलेवा हमला किया, जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और सरकारी जीप को भी नुकसान पहुँचा।
गिरफ्तार आरोपी महिलाएँ
पुलिस ने घटनास्थल पर शामिल 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई है: पेपाबाई मीणा (43) पत्नी अम्बालाल, निवासी चाचाखेड़ी थाना अरनोद, कुशीबाई मीणा (40) पत्नी मेधा, निवासी कनाडा थाना अरनोद, मोहनीबाई मीणा (41) पत्नी लक्ष्मण, निवासी डोडियारखेड़ी थाना प्रतापगढ़, पूजा मीणा (25) निवासी डोरना भालोट नई आबादी मंदसौर निर्मला मीणा (32) पत्नी गौतम, निवासी दिवाला थाना कोटड़ी धापुड़ीबाई मीणा (55) पत्नी जीवा, निवासी दिवाला थाना कोटड़ी इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता-2023 और पीडीपीपी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
संयुक्त टीम का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी कोटड़ी, अरनोद, सालमगढ़, प्रतापगढ़, हथुनिया और रठांजना के पुलिस जाप्ते को मिलाकर एक संयुक्त टीम बनाई गई, जो शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.