24 news update गोगुंदा. गोगुंदा उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कलवाना में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान नाथुलाल निवासी ढिकोड़ा के रूप में हुई है, जो शादी के बाद से ससुराल में रह रहा था और घर जवाई के तौर पर जाना जा रहा था।
शव खून से लथपथ हालत में मिला, और सिर पर गंभीर चोट के निशान देखे गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही सायरा थाने के हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह झाला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सायरा अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से छानबीन की जा रही है। फिलहाल पुलिस मृतक के पारिवारिक, सामाजिक और आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे का कारण सामने आ सके।
घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

