- गृह क्लेश के चलते पत्नी ने अपने भाइयों को बुलाकर लाठी-डंडों व ईंट से मारपीट कर पति व ससुर की कर दी थी हत्या
24 News Update जयपुर। दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के खवारावजी गांव की जोध्यावाली ढाणी में 6 जून की रात हुई पिता और पुत्र के सनसनीखेज दोहरी हत्या का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड में मृतक घनश्याम की पत्नी और उसके दो भाइयों सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह हत्याकांड गृहक्लेश और परिवार में आए दिन के झगड़ों का खौफनाक अंजाम निकला।
जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा और एसपी दौसा सागर राणा के निर्देशों पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालसोट दिनेश अग्रवाल व नांगल राजावतान की सीओ चारुल गुप्ता के सुपरविजन में यह बड़ी कार्रवाई की गई। पापड़दा थानाधिकारी संतचरण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिसमें मानपुर थाना पुलिस का भी पूरा सहयोग मिला।
क्या हुआ था उस रात
7 जून की सुबह करीब 7:30 बजे पीसीआर को सूचना मिली कि खवारावजी की जोध्यावाली ढाणी में दो व्यक्तियों की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी पापड़दा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां 70 वर्षीय थानसिंह बैरवा और उनके 35 वर्षीय पुत्र घनश्याम बैरवा के शव पड़े थे। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को सुरक्षित किया और भीड़ को नियंत्रित किया।
मौके पर एसपी राणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मृतकों का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। मृतक के परिजनों ने राजकीय चिकित्सालय दौसा में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर प्रकरण संख्या दर्ज कर जांच शुरू की गई।
यूं हुआ पर्दाफाश
जांच में सामने आया कि मृतक घनश्याम की पत्नी निर्मला बैरवा परिवार में चल रहे झगड़ों और गृहक्लेश से इस कदर परेशान हो चुकी थी कि उसने अपने भाइयों मनोज बैरवा और प्रदीप बैरवा को बुला लिया। तीनों ने मिलकर थान सिंह और घनश्याम पर लाठी, डंडों और ईंटों से बेरहमी से हमला किया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने युद्धस्तर पर काम किया। तकनीकी सहायता, मुखबिर तंत्र और मानपुर थाना पुलिस के सहयोग से पुलिस ने तीनों आरोपियों मृतक की पत्नी निर्मला बैरवा (30) और दोनों सालों मनोज बेरवा पुत्र सुखराम (32) एवं प्रदीप बैरवा (26) निवासी लिखली थाना मानपुर को मात्र 24 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस त्वरित कार्रवाई से दौसा पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता और अपराधियों को पकड़ने की प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित कर दिया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.