उदयपुर। दाधीच ब्राह्मण समाज के लिए दिसंबर का अंतिम सप्ताह सामाजिक समरसता, संवाद और भविष्य निर्माण का साक्षी बनने जा रहा है। समाज का बहुप्रतीक्षित सातवां अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन और दाधीच ब्राह्मण समाज का 50वां राष्ट्रीय अधिवेशन 27 और 28 दिसंबर को भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। इन आयोजनों को लेकर देशभर के दाधीच समाजजनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
राजस्थान प्रान्तीय अध्यक्ष उमेश दाधीच एवं महर्षि दधीचि सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधीर जोशी ने बताया कि प्रान्तीय दाधीच ब्राह्मण सभा और महर्षि दधीचि सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इन दो दिवसीय आयोजनों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश के विभिन्न राज्यों से लगातार पंजीकरण प्राप्त हो रहे हैं और समाजजनों का आगमन भी शुरू हो चुका है।
परिचय सम्मेलन से खुलेगा सामाजिक संवाद
महर्षि दधीचि सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधीर जोशी के अनुसार, 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे संस्थान भवन में पारंपरिक पूजन-अर्चन और सामूहिक प्रार्थना के साथ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ होगा। सम्मेलन में देशभर से आए विवाह योग्य युवक-युवतियां मंच के माध्यम से अपना परिचय प्रस्तुत करेंगे।
आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों के लिए आवास, भोजन, सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। आयोजन समिति के अनुसार इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में वैवाहिक डाटा पंजीकृत हुआ है। सम्मेलन के दौरान वैवाहिक परामर्श और मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जाएंगे, साथ ही संकलित वैवाहिक डाटा पुस्तिका परिणय पूर्वा का विमोचन भी किया जाएगा। परिचय सम्मेलन का समापन दोपहर 2 बजे होगा।
50वां राष्ट्रीय अधिवेशन: मंथन और निर्णय
प्रान्तीय महामंत्री राधेश्याम दाधीच ने बताया कि परिचय सम्मेलन के समापन के बाद उसी दिन दोपहर 2 बजे स्वागत वाटिका में दाधीच ब्राह्मण समाज का 50वां राष्ट्रीय अधिवेशन आरंभ होगा। अधिवेशन में समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी, विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधि, युवा और वरिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
प्रान्तीय संगठन मंत्री हेमन्त दाधीच के अनुसार, दो दिवसीय अधिवेशन का समापन 28 दिसंबर को दोपहर 2 बजे समाज हित में लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ होगा। अधिवेशन के मुख्य अतिथि सांसद सी.पी. जोशी (चित्तौड़गढ़) और विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दाधीच करेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री मनमोहन शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, सामाजिक कुरीतियों के निवारण, शिक्षा, संस्कृति संरक्षण, सामाजिक समरसता, सामूहिक विवाह आयोजन और समाज की भावी योजनाओं पर विस्तृत मंथन किया जाएगा। साथ ही संगठन की सुदृढ़ता और सामाजिक एकता से जुड़े प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

