
24 News Update बालोतरा. अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा साईबर अपराधों की रोकथाम, साईबर अपराध प्रकरणों / परिवादों के त्वरित निस्तारण, गुमसुदा मोबाईल हेण्डसेट्स की रिकवरी एवं साईबर जागरूकता हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “साईबर शील्ड” के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में श्री गोमाराम प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में साईबर टीम द्वारा जिले में गुम हुए मोबाईल हैडसेट की गुमशुदगी पर मोबाईल ट्रेस कर कुल 42 मोबाईल हैण्डसेट जिनकी अनुमानित कीमत 6.3 लाख रूपए आंकी गई है, रिकवर करने सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त
शिकायतों के निस्तारण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान “साईबर शील्ड” के तहत साइबर सेल बालोतरा द्वारा खोए हुए मोबाइल ट्रेस होने पर एवं ऑफलाईन दर्ज शिकायतों के संबंध में साइबर सेल बालोतरा द्वारा 42 मोबाईलों की तलाश की जाकर बरामद किये गये, खोये हुए मोबाईलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 6.3 लाख रूपए आंकी गई है। उक्त गुमसुदा मोबाईल श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोतरा द्वारा परिवादियों को लौटाये गए, वास्तविक मालिकों ने पुलिस का आभार जताया। उक्त अभियान के दौरान मोबाईल रिकवर करने में छगनलाल कानि. की विशेष भूमिका रही है।
साईबर टीमः-
- गोमाराम हैडकानि प्रभारी साईबर सैल बालोतरा,
- मोहनलाल कानि. साईबर सैल बालोतरा,
- छगनलाल कानि. साईबर सैल बालोतरा,
- मिश्रेखां कानि. साईबर सैल बालोतरा,
- मोडाराम कानि. साईबर सैल बालोतरा।
आमजन से अपीलः-
यदि किसी का मोबाईल फोन गुम हो जाता है तो राजस्थान पुलिस की वेबसाईट पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर CEIR PORTEL https://www.ceir.gov.in/ पर आईएमईआई नम्बर ब्लॉक करने की प्रकिया करें एवं नजदीकी पुलिस थाना पर इसकी रिपोर्ट पेश करे।
CEIR पर मोबाईल ब्लॉक करने हेतु निम्न steps अपनायेः-
- सबसे पहले मोबाईल खोने पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करावें।
- मिसिंग रिपोर्ट संबंधित पुलिस थाने पर जाकर या पुलिस वेब पोर्टल (https://www.police.rajasthan.gov.in) पर lost articles report के ऑप्शन पर जाकर ऑन लाईन भी दर्ज करवाई जा सकती हैं।
- खोये हुये मोबाईल नंबर की नई सिम मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त करें और ओटीपी सुविधा प्रारंभ होने तक 24 घंटे इंतजार करें।
- CEIR (https://www.ceir.gov.in) के होमपेज पर जाकर Block Stolen / Lost Mobile के ऑप्शन का चयन करे।
- मोबाईल ब्लॉक फॉर्म को step by step भरें।
- मिसिंग रिपोर्ट जो आपने पुलिस थाने या पुलिस वेब पोर्टल पर दर्ज करवाई है की प्रति, अपना पहचान पत्र, मोबाईल का बिल अपलोड करें।
- मोबाईल ब्लॉक फॉर्म को सबमिट करें और प्राप्त Request Id को सुरक्षित रखें।
- जैसे ही खोया / चोरी हुआ मोबाईल फोन ट्रेस होगा, तो फॉर्म में दिए गए नम्बर पर एसएमएस प्राप्त होगा।
- सूचना पर संबंधित पुलिस थाने पहुंच अपना मोबाईल फोन प्राप्त करें।
- खोया हुआ मोबाईल मिलने पर CEIR के होमपेज पर जाकर Un-Block Found Mobile ऑप्शन का चयन करें और मोबाईल को Un-Block कर काम में लेवे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.