Site icon 24 News Update

CSR पहल ‘प्रोजेक्ट रोशनी’ का शुभारंभ, ट्रक व कमर्शियल ड्राइवरों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर

Advertisements

24 Nes Update भीलवाड़ा। सत्यनारायण सेन। भीलवाड़ा जिले के गुरला स्थित मुजरास टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए CSR गतिविधि के अंतर्गत ‘प्रोजेक्ट रोशनी’ का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना का संचालन मेकिंग द डिफरेंस NGO द्वारा किया जा रहा है, जबकि इंटरराइज ट्रस्ट का इसे सक्रिय सहयोग प्राप्त है। कार्यक्रम का आयोजन BRTPL परिसर में किया गया।
दो दिवसीय इस विशेष शिविर में ट्रक चालकों एवं कमर्शियल वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच एवं संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण की व्यापक व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञ मेडिकल टीम द्वारा आंखों की जांच के साथ-साथ ईसीजी, ब्लड टेस्ट, ब्लड शुगर, बीपी एवं फुल बॉडी चेकअप किया जा रहा है। जरूरतमंद चालकों को मौके पर ही निःशुल्क चश्मे वितरित किए जा रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल काउंसलिंग भी दी जा रही है।

एसपी ने किया शुभारंभ, अधिकारियों ने सराही पहल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव रहे। शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रोजेक्ट हेड जयनन्दन मिश्रा, DTO इंस्पेक्टर आर.के. चौधरी, RTO इंस्पेक्टर अनिल शर्मा, सुरेश एवं लवलेश टेलर, ADSP बुधराज टैंक (गंगापुर), DYSP सुदर्शन पालीवाल (गंगापुर), CMHO डॉ. रामकेश गुर्जर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं रिबन काटकर की गई। इसके बाद अधिकारियों ने मेडिकल टीम से बातचीत कर पूरे स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी ली और शिविर में उपयोग की जा रही आधुनिक तकनीक एवं उपकरणों की सराहना की। अधिकारियों ने सड़क उपयोगकर्ताओं और वाहन चालकों की सुरक्षा के प्रति टीम की प्रतिबद्धता को भी सराहा।

Exit mobile version