Site icon 24 News Update

कलक्टर के निर्देश पर बाल वाहिनियों के चालकों हेतु नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल के निर्देशन में गांधी सेवा सदन स्कूल में बाल वाहिनियों के ड्राइवरों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बाल वाहिनियों के ड्राइवरों की नेत्र स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना था, ताकि वे सुरक्षित और स्पष्ट दृष्टि के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर सके।
डीटीओ कल्पना शर्मा ने बताया कि इस शिविर में बड़ी संख्या में ड्राइवरों ने भाग लिया और अपनी नेत्र जांच करवाई। शिविर में अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई और आवश्यकतानुसार उन्हें उपचार और परामर्श प्रदान किया गया।
इस पहल के माध्यम से जिला प्रशासन ने ड्राइवरों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है, जिससे न केवल ड्राइवरों को लाभ मिला है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

Exit mobile version