Site icon 24 News Update

*एजीटीएफ जयपुर, थाना चिड़ावा व एजीटीएफ चिड़ावा की बड़ी कार्रवाई*

Advertisements


●  *अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, मुख्य सरगना सहित 4 मुल्जिम गिरफ्तार*
●  *18 सदस्यों की 4 टीमों ने 760 किलोमीटर तक पीछा कर नागौर जिले में पकड़ा*
●   *करीब 250 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गांव पिचानवां में हुई नकबजनी सहित दो दर्जन से अधिक घटनाओं का किया खुलासा*
●  *डीआईजी झुंझुनू ने की टीम को 20 हजार नकद पुरस्कार की घोषणा*

जयपुर 1 मार्च। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स जयपुर एवं चिड़ावा के साथ थाना चिड़ावा पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर मुख्य सरगना सहित 4 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में 18 सदस्यों की 4 टीमों ने 760 किलोमीटर तक पीछा कर इन आरोपियों को नागौर जिले से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में दो दर्जन वारदातें करना स्वीकार किया है।
     
डीआईजी झुंझुनू शरद चौधरी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से गांव पिचानवां में दिनदहाड़े हुई नकबजनी की वारदात सहित जिले के पांच थाना क्षेत्र एवं हरियाणा की दो दर्जन से अधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को उनके द्वारा 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
      
गिरफ्तार आरोपी रामकुमार खटीक पुत्र गुगनराम उम्र 37 साल निवासी वार्ड न. 13 लौहारू, नबाब खां पुत्र नजीर खां ऊर्फ गंजिया उम्र 28 साल निवासी वार्ड न. 5 लोहारू, सुनिल ऊर्फ मोगली पुत्र जलेसिंह कुमावत उम्र 23 साल एवं रवि कुमावत पुत्र रमेश कुमार उम्र 28 साल निवासी पुराना बाजार लौहारू जिला भिवानी हरियाणा के रहने वाले हैं। जिन्होंने पूछताछ में झुन्झुनू जिले के थाना चिडावा, पिलानी, सुरजगढ, सिघांना, खेतडी व हरियाणा के सतनाली में करीब दो दर्जन चोरी व नकबजनी की घटना करना बताया है।
     
डीआईजी चौधरी ने बताया कि 25 फरवरी को चिड़ावा थाना क्षेत्र के पिचानवां गांव में नवीन कुमार जाट के सूने पड़े मकान से अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात एवं 2.20 लाख चोरी कर ले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ आशा राम गुर्जर तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य संकलन किये गये।
     
गांव पिचानवां व थाना ईलाके मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को चुनौती के रूप में लिया जाकर खुलासा करने विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा जमीनी स्तर पर आसूचना संकलन कर झुन्झुनू, सीकर, डीडवाना, नागौर व अन्य जगहों पर लगे करीबन 250 सीसीटीवी कैमरों  के फुटेज चैक कर बदमाशों के आने जाने के रूट को चिन्हित किया।
     
आरोपियों की तलाश में पुलिस ने लगातार 760 किलोमीटर तक पीछा किया गया। एजीटीएफ टीम जयपुर से तकनीकी विशेषज्ञ हेड कांस्टेबल मोहन भूरिया व कांस्टेबल सोहन देव यादव की मदद से बदमाशों की पहचान की गई। जिसके आधार पर घटना को अन्जाम देने वाले नकबजनों को जोधपुर-नागौर रोड़ पर स्थित हरियाणा होटल के पास से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
    
आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही हैं। जिन्हें कल कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर चुराए गए माल की बरामदगी के प्रयास किये जाएंगें। इस कार्रवाई में एसजीटीएफ जयपुर के हेड कांस्टेबल मोहन भूरिया वह कांस्टेबल सोहन देव यादव एवं एजीटीएफ चिड़ावा के कांस्टेबल अमित सिहाग की विशेष भूमिका रही
                 ——————-

Exit mobile version