24 News Update उदयपुर। राजस्थान सफाई कर्मचारी संघ उदयपुर के तत्वावधान में शनिवार को सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल प्रांगण में क्रिकेट प्रतियोगिता एवं राजस्थानी पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजन का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के बीच खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त एवं उप महापौर उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीमों को अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से कर्मचारियों में आपसी समन्वय, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सकारात्मक वातावरण बनता है। आयोजन के दौरान महिला वर्ग के लिए राजस्थानी पोशाक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें प्रत्येक वार्ड से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयनित महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी, उनके परिवारजन एवं संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान सफाई कर्मचारी संघ की क्रिकेट व राजस्थानी पोशाक प्रतियोगिता, विजेताओं का हुआ सम्मान

Advertisements
