Site icon 24 News Update

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर माकपा ने निकाली रैली, कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, राष्ट्रपति के नाम 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

Advertisements

24 News Update उदयपुर।अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से उदयपुर में रैली और धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में मजदूर और समर्थक टाउन हॉल से रैली के रूप में निकले और नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
कलेक्ट्रेट के बाहर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश सिंघवी ने कहा, “मजदूर वह वर्ग है जो सुई से लेकर हवाई जहाज तक बनाता है, लेकिन आज भी उसकी जिंदगी अभावों से भरी है। उसे न तो भरपेट भोजन मिल रहा है, न सिर पर छत है और न ही उसे न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित की जा रही है।“ सभा के बाद पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। गाई जाए. प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने “मजदूर एकता जिंदाबाद“, “शोषण के खिलाफ संघर्ष तेज करो“, जैसे नारों से माहौल को आंदोलित कर दिया। राजेश सिंघवी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।
इन प्रमुख मांगों को किया गया शामिलः
न्यूनतम मजदूरी 1000 रुपए प्रतिदिन तय की जाए, मनरेगा के तहत हर श्रमिक को साल में 200 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाए, सामाजिक न्याय की गारंटी सुनिश्चित हो
जाति आधारित जनगणना कराई जाए, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाए, ठेका प्रथा पर रोक लगे।

Exit mobile version