24 न्यूज अपडेट सलूंबर जिले में बुधवार को मजूदर दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मजदूरों ने संगठित होकर श्रमेव जयते के महत्व पर जोर देते हुए मजदुर एकता का आह्वान किया। इसी कड़ी में जावर मजदूर यूनियन संघ के बैनर तले जावर माइन्स क्षेत्र में वाहन रैली निकाली गई और सभा का आयोजन किया गया। जावर माइंस स्थित इंटक कार्यालय पर यूनियन के महामंत्री लालू राम मीणा ने ध्वजारोहण कर मजदूर दिवस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर स्थाई और ठेकेदार श्रमिक सदस्यों को संबोधित करते हुए यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि एक मकान को खड़ा करने और सहारा देने के लिए जिस तरह मजबूत नीव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ठीक वैसे ही किसी समाज, देश, उद्योग, संस्था व व्यवसाय को खड़ा करने के लिए कामगारों व कर्मचारियों की विशेष भूमिका होती है। सभा के बाद श्रमिको ने वाहन रैली निकालकर मजदूर एकता का प्रदर्शन किया। वाहन रेली विभिन्न खदानों से निकाली गई जो सेंट्रल बरोई से तावड़ गेट चोराहा , सेंट्रल मोचिया, प्रशासन भवन से विभिन्न कॉलोनियों से होते हुए माइंस चौराहा पर पहुंची। जहा सभी श्रमिकों ने एक दूसरे को मजदूर दिवस की बधाई दी ।
जावरमाइंस में गूंजा-मजदूर एकता जिंदाबाद! रैली में दिखा जोश और उत्साह

Advertisements
