24 News Update उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने बुधवार शाम सर्किट हाउस, उदयपुर में राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति डॉ. कर्नाटक ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान प्रकट किया एवं विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित नवीन कृषि साहित्य —
‘विकसित कृषि संकल्प अभियान–2025’ मार्गदर्शिका, कंदीय फसलों की उत्पादकता, रोग एवं कीट निदान, दक्षता विकास, तथा ‘दक्षिणी राजस्थान में जल स्रोत – पिक्टोरियल गाइड’ राज्यपाल को भेंट किए।
इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि “विकसित कृषि संकल्प अभियान–2025” के तहत हर गांव-हर खेत के किसान से कृषि वैज्ञानिक सीधे संवाद करेंगे, जिससे आगामी खरीफ फसल में किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके। यह अभियान 29 मई से शुरू होकर 15 दिनों तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सभी 9 कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक कुल 126 ब्लॉकों के 550 गांवों में किसानों को वैज्ञानिक जानकारी एवं नवाचारों से लाभान्वित करेंगे।
राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागड़े ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित सभी पुस्तकों की सराहना करते हुए विशेष रूप से ‘जल स्रोत – पिक्टोरियल गाइड’ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, “दक्षिणी राजस्थान ऐतिहासिक रूप से जल, जंगल और जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में अग्रणी रहा है। मेवाड़ के महाराणाओं की दूरदर्शिता के कारण यह क्षेत्र जल समृद्ध रहा है, जिसका सकारात्मक प्रभाव पर्यटन और कृषि दोनों क्षेत्रों पर पड़ा है।”
राज्यपाल ने कुलपति को विश्वविद्यालय की योजनाओं में आदिवासी समुदाय के हितों को प्राथमिकता देने का परामर्श भी दिया।

