24 News Update उदयपुर। शहर के यातायात दबाव को कम करने और वैकल्पिक मार्ग को सुचारु बनाने की दिशा में खांजीपीर से ट्राईडेंट होटल तक सड़क की सफाई व विस्तारीकरण का काम तेज़ी से जारी है। गुरुवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने इस पूरे मार्ग का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में सामने आई कमियों को लेकर यूडीए अधिकारियों को फोन पर ही तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
विधायक ताराचंद जैन खांजीपीर से समोर बाग, दूधतलाई और जलबुर्ज होते हुए ट्राईडेंट होटल तक पहुंचे और सड़क के हर हिस्से की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि यूडीए द्वारा हाल ही में ट्राईडेंट के पास कुछ भूमि अधिग्रहित कर नई सड़क का निर्माण कराया गया है, ताकि मल्लातलाई चौराहे की ओर जाने वाले वाहन शहर के भीड़भाड़ वाले मार्गों में फंसे बिना इस वैकल्पिक रास्ते का उपयोग कर सकें। वर्तमान में इस पूरे मार्ग पर सफाई और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने बताया कि जलबुर्ज के पास आर्मी गेट तक सड़क की सफाई और विस्तारीकरण का काम पूरा हो चुका है। साथ ही उन्होंने यूडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग में आने वाली पुलियाओं को चौड़ा किया जाए, जिससे दो वाहन एक साथ सुरक्षित रूप से निकल सकें। पुलिया के दोनों ओर गिट्टी डालकर फुटपाथ विकसित करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि दुपहिया वाहन चालकों को भी सुगम आवागमन मिल सके।
ट्राईडेंट होटल के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण करते हुए विधायक जैन ने अधिकारियों से काम में तेजी लाने और जल्द से जल्द सड़क को यातायात के लिए खोलने को कहा। निरीक्षण के दौरान अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिग्पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश वैष्णव, भाजपा नेता बलवीर सिंह दिग्पाल, पूर्व पार्षद मदन दवे और शंकर भी मौजूद रहे।
ब्रह्मपोल मस्जिद के सामने निगम की पार्किंग शुरू
निरीक्षण के बाद शहर विधायक ब्रह्मपोल मस्जिद के सामने विकसित की जा रही पार्किंग स्थल पर पहुंचे। यहां नगर निगम द्वारा कुछ समय पहले अतिक्रमण हटाकर पार्किंग का कार्य शुरू किया गया था। मौके पर फेंसिंग लग चुकी है और निगम ने अपने स्वामित्व का बोर्ड भी स्थापित कर दिया है। फिलहाल यहां पार्किंग की शुरुआत हो चुकी है और निगम ने एक कार्मिक भी तैनात किया है, जो वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करवाकर नियमानुसार शुल्क वसूल रहा है।
नगर निगम के अनुसार, आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में वाहनों की पार्किंग संभव हो सकेगी, जिससे इस क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पार्किंग समस्या का काफी हद तक समाधान होगा।
ब्रह्मपोल मस्जिद के सामने शुरू हुई निगम की पार्किंग, खांजीपीर–ट्राईडेंट मार्ग विस्तारीकरण का काम हुआ तेज

Advertisements
