24 News Update झुंझुनूं। जिले की पिलानी पुलिस ने एक बड़े सुपारी हत्याकांड को उसके अंजाम तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को पकड़ा है जो गुजरात की एक महिला डॉक्टर की हत्या के लिए पंद्रह लाख रुपये की सुपारी लेकर घूम रहे थे। इनके पास से पिस्टल और कारतूस भी जब्त किए गए।
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के अनुसार मामला उस समय सामने आया जब पुलिस एक रंगदारी फायरिंग की जांच कर रही थी। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी हिमांशु जाट ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ सुपारी लेकर गुजरात में एक महिला डॉक्टर की हत्या की योजना बनाई थी।
पुलिस ने षड्यंत्र में शामिल भूपेन्द्र कुमार मेघवाल, आकाश उर्फ बिट्टू मेघवाल, मनोज मेघवाल और अनुज शर्मा को पिलानी, जयपुर और गुजरात से गिरफ्तार किया। जबकि हिमांशु जाट और सचिन उर्फ कालू को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया। सभी आरोपी पिलानी और सूरजगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं।
जांच में सामने आया कि गिरोह ने एडवांस लेते ही जयपुर आकर अवैध पिस्टल खरीदी। इसके बाद वे गुजरात तक पहुंचे, जहां उन्होंने महिला डॉक्टर की गतिविधियों की रेकी भी की। लेकिन सख़्त सुरक्षा के कारण वे वारदात को अंजाम नहीं दे पाए।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और चार खाली कारतूस के खोल बरामद किए। डीएसटी और साइबर सेल की मदद से देशभर में दबिश देकर पुलिस ने समय रहते इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया।

