24 News Update अजमेर। रिटायर्ड फौजी से 10 हजार रुपए की मांग करने के मामले में नसीराबाद थाना क्षेत्र की झड़वासा चौकी पर तैनात कांस्टेबल चुनाराम को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई अजमेर रेंज के आईजी को दी गई शिकायत पर उनके निर्देश पर की गई। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि एक परिवादी से पैसों की मांग करने की शिकायत प्राप्त होने पर जांच करवाई गई। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर कांस्टेबल चुनाराम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। मामले की आगे की जांच नसीराबाद सीओ के जिम्मे है।
राजीनामे के बाद भी मांगे पैसे
सूत्रों के अनुसार, रिटायर्ड फौजी और एक अन्य व्यक्ति के बीच विवाद को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी। बाद में दोनों के बीच राजीनामा हो गया, लेकिन कांस्टेबल चुनाराम ने फौजी से 10 हजार रुपए की डिमांड कर दी। परेशान होकर फौजी ने 5 हजार रुपए भी दे दिए, जिसके बाद उन्होंने पूरा मामला अजमेर रेंज आईजी राजेंद्र सिंह को लिखित में बताया। शिकायत पर आईजी ने एसपी को जांच के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर शुक्रवार को कांस्टेबल को निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
रिटायर्ड फौजी से 10 हजार की डिमांड करने वाला कांस्टेबल सस्पेंड, अजमेर में आईजी के निर्देश पर एसपी ने की कार्रवाई

Advertisements
