
24 news Update शाहपुरा (भीलवाड़ा), राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और आमजन के हितों की अनदेखी के विरोध में कांग्रेस पार्टी 19 सितंबर 2025 को जिला मुख्यालय भीलवाड़ा पर “जन अधिकार आंदोलन” आयोजित करने जा रही है। यह आंदोलन पाँच सूत्रीय जनहित मांगों को लेकर जनता की आवाज बुलंद करने के लिए होगा ।इस आंदोलन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को शाहपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर ने आंदोलन की रणनीति पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में पूर्व प्रधान नीरज गुर्जर विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर, ब्लॉक अध्यक्ष महावीर कुमावत, नगर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश सेन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर सोलंकी लादूराम खटीक रामप्रसाद धाकड़ अजय मेहता सरपंच भगवत सिंह राणावत मंडल अध्यक्ष फुलिया प्रधान चाड़ा कोठिया मंडल अध्यक्ष हनुमान वैष्णव आमली मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सुवालका बिलिया मंडल अध्यक्ष भंवर गुर्जर सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर तथा कांग्रेस प्रदेश सचिव (चिकित्सा प्रकोष्ठ) अतुल त्रिपाठी यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन पौंड्रिक विक्की खान अमजद खान भेरू लाल जाट केदार जाट मुकेश ताम्बी पप्पू जैन रविदत्त पुंडरीक पार्षद इकबाल खान भेरू लाल खटीक कैलाश फामडा जाकिर हुसैन आदर्श भारद्वाज रामदेव बैरवा पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमावत शिवराज माली धनोप सुरेश शर्मा देवरिया भीमराज देवाशी सरपंच कालू राम गुर्जर अविनाश कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
आंदोलन की पाँच प्रमुख माँगें:
फसल खराबे के मुआवजे में जल्दी से जल्दी किसान को दिलाना।न्यायालय आदेश के बावजूद सरपंचों की पुनर्नियुक्ति न होने के विरोध में स्पष्ट नीति और निष्पक्षता की माँग।पंचायत परिसीमन में हुई अनियमितताओं को समाप्त कर न्यायसंगत परिसीमन।
जर्जर स्कूल भवनों को तोड़कर पुनर्निर्माण की माँग, ताकि बच्चों को सुरक्षित शिक्षा मिल सके।
भीलवाड़ा में घटिया सीवरेज कार्य की जाँच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई।
धीरज गुर्जर ने कहा “जनता की आवाज को दबाने वाली सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और जनता के अधिकारों की रक्षा करेंगे।” उन्होंने सभी ब्लॉकों को आंदोलन की तैयारियों को युद्ध स्तर पर तेज करने के निर्देश दिए।कांग्रेस पार्टी ने समस्त कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे 19 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पहुँचकर आंदोलन को ताक़त दें, ताकि जनहित की माँगें सरकार तक मजबूती से पहुँचे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.