
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट से कांग्रेस का राजनीतिक हमला तेज हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भजनलाल शर्मा की सरकार पूरे पांच साल चलेगी, लेकिन इस दौरान आम जनता को भारी कष्ट उठाने पड़ेंगे क्योंकि इस सरकार के पास न कोई स्पष्ट नीति है, न निर्णय लेने की क्षमता और न ही जनहितकारी योजनाओं की समझ। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का पूरा ध्यान केवल भ्रम फैलाने, बेमतलब के भाषण देने और जनता को गुमराह करने पर केंद्रित है।
डोटासरा उदयपुर संभाग के कांग्रेस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए मीडिया से बातचीत की। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी इस अवसर पर उनके साथ थे। डोटासरा ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही और प्रशासनिक व्यवस्था ठप है। उन्होंने तंज कसा कि डबल इंजन सरकार में से एक इंजन विदेश में घूम रहा है, जबकि जनता अपने मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव का कार्यकाल नवंबर में ही पूरा हो गया, फिर भी भाजपा सरकार चुनाव नहीं करवा रही, जो लोकतंत्र का सीधा अपमान है। साथ ही वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों और राजनीतिक हस्तक्षेप की बात भी सामने आ रही है, जिससे साफ जाहिर होता है कि लोकतांत्रिक संस्थाएं भी अब भाजपा और आरएसएस के दबाव में हैं।
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा डोटासरा पर नजदीकियों की नियुक्तियों का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि यदि किसी की नियुक्ति गलत हुई है तो सरकार तुरंत उसे हटाए।
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार के मंत्रियों पर सीधा आरोप लगाया कि वे केवल माल लूटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से पूरे प्रदेश में हालात खराब हैं, लेकिन कोई मंत्री या अधिकारी मौके पर नजर नहीं आता। सदन में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक कोई जवाब देने को तैयार नहीं है, और संविधान की धज्जियां उड़ाना ही भाजपा की नीति बन गई है।
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में बूथ, मंडल और ब्लॉक स्तर तक संगठन को मज़बूत कर रही है और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को समझने और कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री को हटाने की साजिश के दावे पर उन्होंने कहा कि गहलोत वरिष्ठ नेता हैं, उनके पास कोई इनपुट जरूर होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.