बोगोटा, कोलंबिया। कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के प्रमुख दावेदार मिगुएल उरीबे पर चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ है। शनिवार शाम राजधानी बोगोटा के फोंतिबोन इलाके में एक सार्वजनिक पार्क में रैली को संबोधित करते समय उरीबे को तीन गोलियां मारी गईं, जिनमें से एक उनके सिर में लगी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
39 वर्षीय उरीबे विपक्षी सेंट्रो डेमोक्रेटिको कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़े हैं और 2026 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में प्रमुख चेहरों में गिने जा रहे थे। पार्टी ने बयान जारी कर बताया कि रैली के दौरान मंच पर उरीबे की पीठ पर गोली मारी गई, जिससे वे मंच पर गिर पड़े।
बोगोटा के मेयर कार्लोस गलान ने कहा कि हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और हमले की मंशा की जांच की जा रही है। पूरे बोगोटा शहर के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
हमले के दृश्य: सिर पर हाथ रखे खड़ा रहा समर्थक
घटना के बाद की तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं। एक फोटो में एक समर्थक उरीबे के सिर पर हाथ रखे नजर आया, जहां गोली लगने की पुष्टि हुई है। वहीं एक अन्य तस्वीर में उरीबे की खून से सनी कार देखी जा सकती है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि: 34 साल पहले मां की हत्या
मिगुएल उरीबे कोलंबिया की चर्चित पत्रकार डायना टर्बे के बेटे हैं। डायना की 1991 में ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार के कुख्यात मेडेलिन कार्टेल ने राजधानी बोगोटा से अगवा कर लिया था। वे उस दौर में ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ लगातार लिख रही थीं। बचाव अभियान के दौरान उनकी भी हत्या कर दी गई थी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.