24 News Update उदयपुर। जिला कलक्टर एवं नगर निगम प्रशासक नमित मेहता ने गुरुवार को शहर में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर असंतोष जताते हुए संबंधित एजेंसी को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सुबह करीब 11 बजे नगर निगम टाउन हॉल पहुंचे जिला कलक्टर ने निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी और अन्य अधिकारियों के साथ एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कार्यकारी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुखदेव को बुलवाकर विस्तृत चर्चा की गई।
कलक्टर ने कार्य की माहवार प्रगति और उपलब्धियों का ब्यौरा लेते हुए कार्यकारी एजेंसी को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से काम करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
साइट विजिट पर दी सख्त हिदायतें
बैठक के बाद कलक्टर मेहता और अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। नगर निगम कार्यालय के सामने चल रहे पिलर निर्माण कार्य का अवलोकन किया और एजेंसी के तकनीकी अधिकारियों से चर्चा की। कलक्टर ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि परियोजना से संबंधित कोई समस्या है तो उसे प्रशासन के संज्ञान में लाकर तुरंत समाधान करवाएं, लेकिन काम तय समय पर पूरा होना चाहिए ताकि आमजन को असुविधा न हो।
दिल्ली गेट और उदियापोल साइट का भी निरीक्षण
कलक्टर ने उदियापोल और दिल्ली गेट के समीप निर्माण कार्य की प्रगति भी देखी। उन्होंने दिल्ली गेट के पास प्रस्तावित घुमाव को तकनीकी रूप से और बेहतर बनाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने किया एलिवेटेड रोड का निरीक्षण, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश

Advertisements
