24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में देशभर में 13वां स्थान मिलने पर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक नमित मेहता ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि शहरवासियों और निगम कार्मिकों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है, लेकिन यह केवल एक पड़ाव है, लक्ष्य स्वच्छता में निरंतर शीर्ष स्थान बनाए रखना है।

बोर्ड सभागार में ली समीक्षा बैठक
कलेक्टर मेहता ने निगम के बोर्ड बैठक सभागार में कार्मिकों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को उत्साहित करते हुए आगामी स्वच्छता चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था की सतत निगरानी, वार्डवार सुधारात्मक योजना और जनभागीदारी को और मजबूत करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना भी मौजूद रहे। खन्ना ने कहा कि निगम की टीम ने विगत महीनों में उल्लेखनीय कार्य किया है और अब लक्ष्य है कि उदयपुर स्वच्छता में टॉप 10 शहरों में शामिल हो।
जन सहयोग से ही संभव है स्वच्छ उदयपुर
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निगम जनजागरूकता अभियानों को और विस्तार देगा ताकि आमजन भी सफाई व्यवस्था का अहम हिस्सा बनें। कलेक्टर ने वार्ड प्रभारियों से कहा कि वे नियमित क्षेत्र भ्रमण करें और नागरिकों से सीधा संवाद बनाकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.