24 न्यूज अपडेट उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता शनिवार अपराह्न बाद भीण्डर क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजकीय कार्यालयों व अस्पताल का निरीक्षण किया। वहीं भोपाखेड़ा ग्राम पंचायत में फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प का भी अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
जिला कलक्टर श्री मेहता अपराह्न बाद भीण्डर के लिए रवाना हुआ। सर्वप्रथम वह भीण्डर उपखण्ड की ग्राम पंचायत भोपाखेड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ई-केवायसी, फॉर्मर आईडी रजिस्ट्रेषन आदि की जानकारी लेते हुए आवष्यक दिशा-निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी रमेषचंद्र बहेड़िया से क्षेत्र में फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति संबंधी जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर ने कैम्प में उपस्थित किसानों से भी संवाद करते हुए फार्मर आईडी और फॉर्मर रजिस्ट्री की उपयोगिता समझाई। जिला कलक्टर ने क्षेत्र के शत प्रतिशत काश्तकारों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने भीण्डर पहुंच कर तहसील कार्यालय तथा उपखण्ड कार्यालय का भी अवलोकन किया।
फ्लैगशिप योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति कर आमजन को करें लाभान्वित : जिला कलक्टर
भीण्डर स्थित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जिला कलक्टर नमित मेहता ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल की माननीय मुख्यमंत्री महोदय तथा मुख्य सचिव महोदय की ओर से मॉनिटरिंग की जाती है। इसलिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए प्रत्येक प्रकरण को यथासंभव 15 दिन के भीतर तर्कसंगत समाधान के साथ निस्तारित करें। उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित किया जाए। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, वन, पीएचईडी, बिजली आदि विभागों के अधिकारियों से योजनाओं तथा बजट घोषणाओं की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी लेते हुए आगामी होली सहित अन्य पर्वों पर शांति व्यवस्थाएं बनाए रखने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र बहेड़िया, तहसीलदार सतीश चंद्र पाटीदार, विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को भिंडर प्रवास के दौरान राजकीय जिला चिकित्सालय भिंडर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं माकूल नहीं मिलने पर नाराजगी जताई।
भीण्डर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने के पश्चात जिला कलेक्टर कस्बे में स्थित राजकीय जिला अस्पताल भीण्डर पहुंचे। वहां भवन की खस्ताहालत और गंदगी देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने वहां कार्यरत चिकित्साधिकारी से जवाब-तलब करते हुए एक माह में दशा सुधारने की हिदायत दी।
उन्होंने उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र बहेडिया को खुद मॉनिटरिंग करते हुए पंचायत समिति, नगरपालिका और भामाशाहों के सहयोग से जरूरी व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन का रंग रोगन कराने, बेड पर प्रॉपर चादर बिछवाने, पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने, वार्ड ओर शौचालयों सहित पूरे कैंपस की नियमित सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके से ही सीएमएचओ को फोन कर आगामी दिनों में भीण्डर अस्पताल पहुंच कर स्थिति देखने तथा समन्वय करते हुए सुधारात्मक कार्य कराने के निर्देश भी दिए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.