Site icon 24 News Update

अवैध बजरी परिवहन में लिप्त 2 वाहनों को किया जब्त

Advertisements

सलूंबर। अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ शनिवार देर रात में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन में लिप्त 2 वाहनों को जब्त किया गया और पूछे जाने पर सल्लाड़ा नदी से बजरी निम्बोदा ले जाना बताया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए संबंधित पुलिस थाने में सुपुर्द किया है। जिला iकलेक्टर जसमीत सिंह संधू और उपखण्ड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत के निर्देशन में तहसीलदार आस्था बामनिया,थानाधिकारी हेमंत अहारी ने कार्रवाई करते हुए दो डंपर को अवैध बजरी परिवहन करते हुए जब्त किया है। तहसीलदार आस्था रानी बामणिया ने बताया कि बजरी के अवैघ परिवहन करते हुए पकड़े गए दो डंपर को जब्त कर सराडा थाने को सुपुर्द किया गया है और 8 लाख 29 हज़ार का चालान बनाया गया।
तहसीलदार आस्था रानी बामणिया ने बताया कि जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू एवं उपखण्ड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन गतिविधियों यथा अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन और अवैध खनिज भण्डारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। इस दौरान विशेष सहयोग में पटवारी भूपेश,कांस्टेबल रणजीत सिंह और कालूराम रहे ।
अवैध खनन पर नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्रवाही करे:- जिला कलक्टर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन पर नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्रवाही करे तथा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाही करे और उन्होने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर निगरानी रखे ।

Exit mobile version