24 News Update उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने गोगुंदा के पडावली क्षेत्र का सघन दौरा कर मौसमी बीमारियों और मच्छर जनित संक्रमणों की रोकथाम के लिए विशेष गतिविधियों का निरीक्षण किया। दौरे में डिप्टी सीएमएचओ, आईडीएसपी टीम, बीसीएमओ, बीपीओ और पीएचसी पडावली के चिकित्सा अधिकारी भी शामिल रहे। सीएमएचओ ने लाम्बी सेमाल और पदमवाड़ी नयावास गांवों में घर-घर जाकर पानी भरे पात्रों का निरीक्षण किया। एक घर में पानी भरा होने पर उन्होंने खुद उसे खाली किया और मच्छरों के लार्वा नष्ट किए। उन्होंने स्थानीय लोगों को घर में पानी खड़ा न रखने और हर सप्ताह पानी भरे पात्र खाली करने के महत्व के बारे में जागरूक किया।
पीएचसी पडावली पर बैठक में सभी एएनएम और आशाओं को निर्देश दिए गए कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य जांच, मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा और नियमित मोनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। पानी इकट्ठा होने वाले स्थानों में एमएलओ का छिड़काव और गम्बूसिया मछली के उपयोग के जरिए सोर्स रिडक्शन की गतिविधि की जाएगी। डॉ. बामनिया ने कहा कि घर-घर निरीक्षण और सक्रिय जागरूकता अभियान से मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप कम किया जा सकेगा और स्थानीय जनता सुरक्षित रहेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.