24 News Update उदयपुर | संगठित अपराध की रोकथाम के लिए उदयपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ओगणा के हिस्ट्रीशीटर चुन्नीलाल पुत्र भेरा निवासी सान्दर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पूर्व में संगठित अपराध से जुड़े 11 मुकदमों में लिप्त रहा है। दिनांक 11 अप्रैल 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरेश उर्फ नरसा और चुन्नीलाल सान्दर जंगल में देशी हथकड़ी महुआ शराब के साथ बैठे हैं और अपने साथियों को इकट्ठा कर लूट व चोरी की योजना बना रहे हैं।
थाना ओगणा प्रभारी रामावतार मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जंगल में दबिश दी, लेकिन पुलिस को देख दोनों आरोपी 10 लीटर देशी महुआ शराब की जरिकेन छोड़कर जंगल में भाग निकले। मौके पर प्रकरण संख्या 47/2025 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम व 112(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया।
एक आरोपी पहले ही पकड़ा गया था
इस मामले में पहले से वांछित आरोपी नरेश उर्फ नरसा को पुलिस टीम ने 3 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम बरोडिया पेट्रोल पंप, उदयपुर पहुंची, जहां हिस्ट्रीशीटर चुन्नीलाल अपने साथियों के साथ मौजूद था। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेरेबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम चुन्नीलाल पुत्र भेरा निवासी सान्दर, थाना ओगणा बताया। उसे प्रकरण में वांछित होने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
चंदन चोरी की वारदात का भी खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने 11 और 12 जुलाई 2025 की रात को उदयपुर के चीरवा घाटी के नीचे स्थित एक नर्सरी से चंदन के पेड़ चोरी करने की वारदात स्वीकार की। इस संबंध में अन्य साथियों की तलाश और चोरी के पेड़ों की बरामदगी को लेकर आगे की जांच जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
रामावतार मीणा, थानाधिकारी, ओगणा (टीम प्रभारी)
सतीश चंद्र, सहायक उप निरीक्षक
हिम्मतराम, कांस्टेबल (3026)
महेश कुमार, कांस्टेबल (3201)
गणपत सिंह, कांस्टेबल (891)
मांगीलाल, कांस्टेबल (3001)
मोहन, कांस्टेबल (3125)

