Advertisements
- अवैध देसी शराब बेचने के 3 आरोपी गिरफ्तारः
डूंगरपुर। धंबोला थाना पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से अवैध महुआ वाश को नष्ट किया है। किराणा दुकान की आड़ में भी शराब बेची जा रही थी। धंबोला थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर अवैध देसी महुआ शराब बनाने वाले और बेचने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसके लिए हेड कॉन्स्टेबल तुलसीराम, विनोद, डायालाल, जयेश, करण की टीम ने बोडामली फला कन्हाला में तकु पुत्र भगू डिंडोर के किराणा दुकान पर दबिश दी। दुकान पर किराना सामान की आड़ में अवैध देसी महुआ शराब बेची जा रही थी। दुकान की तलाशी में एक केन से 13 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है। दुकान के पीछे ही बाड़े में भट्टियां बनाकर देशी महुआ शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने भट्टियां तोड़ दी और मटकों में भरी 200 लीटर महुआ वाश को नष्ट कर दिया। आरोपी तकू डेंडोर को गिरफ्तार कर लिया है।इसी तरह बोडामली फला नयाघरा में थावरा डेंडोर के घर कार्रवाई की गई। घर के आंगन में देसी महुआ शराब बनाने की भट्टियां चल रही थी। वहीं, तैयार महुआ शराब बेच रहा था। पुलिस ने ड्रम और मटकों में भरी महुआ वाश को नष्ट कर दिया। वहीं, 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी थावरा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बोडामली से भंडारा रास्ते पर कमला पुत्र नाना डेंडोर के पास से अवैध देसी महुआ शराब बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

