Site icon 24 News Update

सीएलजी बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई त्यौहारों को शांति एंव सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये

Advertisements
सीएलजी बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई त्यौहारों को शांति एंव सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। तहसील सभागार में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के संदर्भ में उपखंड मजिस्ट्रेट विकास पंचोली,पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव , तहसीलदार गोपाल जिंनगर , सीआई रामसुमेंर सिंह सहित अधिकारियों, विभिन्न संगठन प्रतिनिधियों, सीएलजी सदस्य मीडिया कार्मिकों की उपस्थिति में आज सीएलजी बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई । बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए वर्तमान में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक साधनों को कम आवाज में बजाने,नाबालिग बच्चों के वाहन संचालन पर नियंत्रण रखने, जुलूसों के आयोजन हेतु प्रार्थना पत्र पेश करना और उनके मार्गा का चयन , वाहन संचालन में हेलमेट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग,काली फिल्म चढ़ी हुई कारे और बिना नंबर लिखे वाहनों पर कार्यवाही सहित इत्यादि विषय पर निर्णय लिए गए ।कोतवाली सीआई रामसुमेर सिंह ने बताया कि आमजन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए आ सूचना अधिकारी के रूप में पुलिस के सिविल ड्रेस में जवान ज्ञानप्रकाश और शीशपाल को नियुक्त किया गया है इसके अलावा भी सीधे पुलिस अधिकारी या थाने से सीधे संपर्क कर सकते है इस अवसर पर उपखंड मजिस्ट्रेट विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव , तहसीलदार गौपाल जिंनगर ,पुलिस थानाधिकारी रामसुमेर सिंह सहित विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि,मीडियाकर्मी उपस्थित थे।





































Exit mobile version