24 News Update उदयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तत्वावधान में चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितम्बर तक आयोजित होगी। उदयपुर जिले में परीक्षा को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिले में 112 केंद्र बनाए गए
परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में कुल 112 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। तीनों दिन सुबह और दोपहर की दो पारियों में परीक्षा होगी। इसमें उदयपुर सहित बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, सलूम्बर और अन्य राज्यों के मिलाकर 2 लाख 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पारियों का शेड्यूल
कंट्रोल रूम प्रभारी चंद्रेश जैन ने बताया कि परीक्षा 19, 20 और 21 सितम्बर को दो पारियों में आयोजित होगी—
सुबह की पारी: 10 बजे से 12 बजे तक
दोपहर की पारी: 3 बजे से 5 बजे तक
19 सितम्बर को क्रमशः 35,220 और 35,216 अभ्यर्थी
20 सितम्बर को क्रमशः 35,214 और 35,216 अभ्यर्थी
21 सितम्बर को क्रमशः 35,215 और 35,221 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए सुरक्षा और अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.