Site icon 24 News Update

सीके ग्रुप द्वारा जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के लिए किया बेबी किट का वितरण

Advertisements

24 News Update निंबाहेडा (कविता पारख)नगर के प्रमुख समाजसेवी सीके ग्रुप द्वारा ग्रुप के डायरेक्टर वसीम खान एवं समाजसेवी डॉ.जेएम जैन व कमलेश ढेलावत आदि की विशेष उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में भर्ती नवजात शिशुओं को ठंड और संक्रमण से बचाव के लिए गर्म कपड़े, कम्बल (बेबी किट) का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. जैन ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं सीके ग्रुप द्वारा नवजात बच्चों को ठंड और संक्रमण से बचाव के लिए बेबी किट वितरण एक सराहनीय पहल है जो नवजात शिशुओं और और माताओं को आवश्यक देखभाल सामग्री उपलब्ध कराती है।
इस अवसर पर सीके ग्रुप कय्यूम खान, डॉ. कलाम सोसायटी अध्यक्ष भेरूलाल टांक, संस्थापक अशरफ मेव, मुकेश सिसोदिया, दशरथ कुमार टांक, शकील अहमद, मजहर हबीब, मनोहर माली, अब्दुल हक, डॉ. समीर खान आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version