Site icon 24 News Update

सीआईडी-आईबी कॉन्स्टेबल भर्ती: 395 अभ्यर्थियों को मिली अगली चरण में प्रवेश की हरी झंडी. 11 दिसंबर को जयपुर में होगा PET/PST, ई-प्रवेश पत्र जारी

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने सीआईडी-आईबी में कॉन्स्टेबल के 79 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में एक अहम चरण का एलान कर दिया है। बोर्ड ने बताया कि दस्तावेज़ और प्रारंभिक जांच के बाद कुल 395 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता एवं मापतौल (PET/PST) के लिए पात्र पाया गया है। इन अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
11 दिसंबर को जयपर में होगा शारीरिक परीक्षण
पुलिस अधीक्षक (आसूचना) एवं सदस्य सचिव सतवीर सिंह के अनुसार PET/PST का आयोजन 11 दिसंबर 2025 को सुबह 6 बजे से शुरू होगा। स्थल—श्री प्रताप यादव स्टेडियम, चित्रकूट, वैशाली नगर, जयपुर।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी अभ्यर्थियों के लिए समय से उपस्थिति अनिवार्य है।
ई-प्रवेश पत्र अनिवार्य, निर्देश ध्यान से पढ़ें
395 चयनित अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र http://www.police.rajasthan.gov.in
और
https://recruitment2.rajasthan.gov.in
पर जारी कर दिए गए हैं।
बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपना एडमिट कार्ड तुरंत डाउनलोड कर उसमें दिए गए सामान्य निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
स्पष्ट चेतावनी: अनुपस्थित अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं भर्ती बोर्ड ने दो टूक कहा है कि PET/PST में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय या पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा।
ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह है कि वे यात्रा, दस्तावेज़ और तैयारी—सभी की पूर्व योजना बनाकर समय से पहले स्थल पर पहुंचे।

Exit mobile version