24 News Update चित्तौड़गढ़। ग्राम नरपत की खेड़ी स्थित भेरूनाथ इंटरप्राइजेज एंड पशु आहार गोदाम में अवैध रूप से भंडारित जैविक उर्वरक ‘चक्ड’ और कार्बनिक खाद मिलने पर कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। अवैध भंडारण की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने निरीक्षण कर कुल 319 बैग उर्वरक ज़ब्त किए। इस संयुक्त निरीक्षण दल में दिनेश कुमार जागा (संयुक्त निदेशक कृषि), अशु चौधरी (सहायक निदेशक कृषि), मुकेश धाकड़, गोपाललाल शर्मा, ज्योति प्रकाश सिरोया, गोपाललाल धाकड़ और शिवांगी जोशी (कृषि अधिकारी) शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान मौके पर लादू लाल जाट निवासी धनेत एवं खलकेश्वर तिवाड़ी निवासी भीलवाड़ा भी मौजूद थे। गोदाम से चक्ड के 115 बैग तथा कार्बनिक खाद के 204 बैग ज़ब्त किए गए। गुणवत्ता परीक्षण हेतु दो नमूने उर्वरक निरीक्षक गोपाललाल शर्मा द्वारा लिए गए। कार्रवाई के तहत ज़ब्त उर्वरक को स्थानीय पंचनामा तैयार कर सुपुर्द किया गया तथा लादू लाल जाट और खलकेश्वर तिवाड़ी के विरुद्ध सदर थाना चित्तौड़गढ़ में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार के अवैध भंडारण की सूचना मिलने पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
चित्तौड़गढ़ : अवैध उर्वरक भंडारण का कृषि विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, 319 बैग ज़ब्त

Advertisements
