Site icon 24 News Update

खाद डीलर आदित्य एंटरप्राइजेज को कारण बताओ नोटिस

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। कृषि विभाग ने उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतने पर मैसर्स आदित्य एंटरप्राइजेज, नीमच रोड, निंबाहेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) अंशु चौधरी द्वारा दिए गए नोटिस में बताया गया कि डीलर ने विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बिना सूचना और बिना पीओएस (च्व्ै) मशीन पर दर्ज किए ही यूरिया का वितरण कर दिया।
नोटिस के अनुसार, 24 अगस्त को चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लि. का नीमकोटेड यूरिया के 868 बैग डीलर को प्राप्त हुए थे। इन्हें विभागीय कार्मिकों को सूचित किए बिना तथा बिना बिल के किसानों को बांट दिया गया। जबकि डीबीटी ग्रुप द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि उर्वरक वितरण की प्रक्रिया स्थानीय कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में तथा पीओएस मशीन पर दर्ज कर ही की जानी चाहिए।
अधिकारियों ने डीलर को तीन दिवस में प्राप्त यूरिया का स्टॉक, वितरण का पूरा विवरण, अनुज्ञापत्र तथा भंडारण नक्शा सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर मंगलवार को समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई थी। समाचार प्रकाशन के बाद कृषि विभाग हरकत में आया और संबंधित डीलर को नोटिस थमाया।

Exit mobile version