ओम जैन, शंभूपुरा। श्री जैन दिवाकर महिला परिषद और श्री जैन दिवाकर कमल गौ सेवा संस्थान द्वारा जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय मंत्री, राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश, उपाध्याय केवलमुनि म.सा. के जन्म शताब्दी वर्ष, उपाध्याय भगवंत गौतम मुनिजी म.सा. के 50वें दीक्षा दिवस, और राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री यशोदा नंदन गौशाला, गांधीनगर, चित्तौड़गढ़ में धार्मिक आराधना के साथ गो सेवा का आयोजन किया गया। परिषद की महामंत्री स्मिता तरावत ने बताया कि श्री यशोदा नंदन गौशाला, गांधीनगर, चित्तौड़गढ़ में अध्यक्ष संगीता चिपड़ के नेतृत्व में सेवकीय भावना के तहत मंगलाचरण और दिवाकर चालीसा का पाठ किया गया। गुरु भक्ति गीत और स्तवन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। संगठन मंत्री मंजू नाहटा ने कहा कि सदस्यों द्वारा घर से बनाकर लाई गई रोटी और गुड़ का भोग गौमाता को अर्पित किया गया। संरक्षक आशा चिपड़ ने बताया कि दो ट्रॉली गो-ग्रास गौमाता को खिलाया गया। संस्थान की महामंत्री दिलखुश खेरोदिया ने जानकारी दी कि गौशाला में सेवा करने वाले सभी गोपालकों का सम्मान किया गया और उन्हें मिठाई वितरित की गई। कोषाध्यक्ष रीना बाफना ने कहा कि 40 बहनों ने पूरे उत्साह, उमंग और जोश के साथ इस आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। गौशाला संचालक आशीष नाराणीवाल ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। इस पुण्य परंपरा को आगे बढ़ाने में शीला लोढ़ा, दिलखुश खेरोदिया, स्वाति छाजेड़, स्मिता तरावत, अंजु चिपड़, नेहा सीपानी, निर्मला भड़कत्या, निशा सिंधवी, आशा चिपड़, अंजना गोखरू, प्रेम देवी भड़कत्या, लवीना खत्री, हंसा पटवारी, मीना बफना, निर्मला भड़कत्या, हेमा बोहरा, निर्मला नाहर, संगीता मेहता, मंजु मेहता, मंजु नाहर, रीना बाजना, इंद्रा धाकड़, निर्मला बम्ब, मंजु पितलिया, रेखा जारोली, प्रमिला ललित बोहरा, प्रमिला पंकज बोहरा, अनिता चिप्पड, ललिता मेहता, मीना बाफना, सुमन चिप्पड, निर्मला भड़कत्या, उमराव देवी मारू व सरोज नाहर ने योगदान दिया।
धार्मिक आराधना के साथ की गो सेवा

Advertisements
