Site icon 24 News Update

हैप्पी पैच पार्क के उद्घाटन के साथ पाटनी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस समारोह

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख). वंडर सीमेंट के पाटनी पब्लिक स्कूल, निम्बाहेड़ा में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के नवनिर्मित मनोरंजन पार्क “हैप्पी पैच” का उद्घाटन वंडर सीमेंट निम्बाहेड़ा के यूनिट हेड एवं स्कूल मैनेजर नितिन जैन के मुख्य आतिथ्य एवं वंडर यूफोरिया क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अरुणा जी जैन के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया।
यूनिट हेड नितिन जैन ने अपने संबोधन में सभी बच्चो को बाल दिवस की शुभकामना देते हुए विधार्थियो हेतु आउट डोर खेलकूद गतिविधियों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सभी शिक्षकों से आह्वान किया की छोटी कक्षाओं के विधार्थियो के लिए सम्पूर्ण रूप से अलग से खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है जिसमे बच्चे बिना किसी रुकावट के खुले वातावरण में ज्यादा सक्रिय एवं आत्मविश्वास के साथ अपने कौशल का विकास कर सकते है।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे आर्ट एन्ड क्राफ्ट का प्रदर्शन, संगीत गायन, नृत्य, भाषण, संकल्प पाठ आदि प्रमुख रहे विधार्थियो ने इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया शिक्षकों एवं अतिथियों द्वारा बच्चो की सराहना की गयी। सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यार्थियों की ऊर्जा से भरी प्रस्तुतियों के साथ बेहद सुन्दर और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Exit mobile version