Site icon 24 News Update

वंडर सीमेंट लि. के पाटनी पब्लिक स्कूलमें हुआ गणतंत्र दिवस तथा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव समारोहका आयोजन

Advertisements

युवा वर्ग भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की दिशा में करें कार्य – श्री नितिन जैन
24 न्यूज अपडेट निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा के पाटनी पब्लिक स्कूल में 76 वांगणतंत्र दिवससमारोह कम्पनी के यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन के मुख्य आतिथ्य तथा वंडर यूफोरिया लेडीज क्लब की अध्यक्षा अरुणा जैन के विषिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस शुभअवसर पर यूनिट हेड जैन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज एवं मार्चपास्ट को सलामी देकर गणतंत्र दिवस की षुभकामना दि तथा युवाओं को ए.आई. षिक्षा एवं ऊर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों की ओर ध्यान देने हेतु प्रेरित करते हुए युवा पीढ़ी से भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की दिषा में कार्य करते रहने हेतु अपील की।
गणतंत्र दिवससमारोह में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान पाटनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्कूलबेण्ड के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि को वंडर सीमेंट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स, स्कूल के प्लाटूनों एवं वंडर सीमेंट के सुरक्षा कर्मियों की सूसज्जित परेड का निरीक्षण कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीष बाबु एम.एम. ने अतिथिगण, अभिभावकों एवं उपस्थित समस्त का अभिवादन किया। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के साथ-साथ पाटनी पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक उत्सव-2025 भी मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्कुल का ओलंपिक ध्वज भी फहराया। उक्त आयोजनो में बच्चों ने विभिन्न खेलों का प्रदर्षन किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुतियां दी। पाटनी पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस तथा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव के भव्य समारोह के दौरान वंडर सीमेंट में कार्य के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाऐं प्रदान करने वाले कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को भी श्री कपिल व्यास, महाप्रबन्धक (एच.आर.) के संयोजन मेंयूनिट हेड नितिन जैन द्वारा प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में कम्पनी के अमित मेहता, उपाध्यक्ष सहित वंडर सीमेंट लि. के विभिन्न विभागों केविभागाध्यक्ष,अधिकारी, कर्मचारी, स्कुल के अध्यापकगण,आर.के. नगरवासी एवं अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version