24 News update उदयपुर, 13 जून।
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार सांयकाल चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन की ओर से सूरजपोल क्षेत्र में कैंडल सभा का आयोजन किया गया।
सभा का नेतृत्व अध्यक्ष पारस सिंघवी ने किया, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत सिंह बडाला एवं महामंत्री राजमल जैन ने बताया कि यह आयोजन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करने के उद्देश्य से किया गया।
इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर दिवंगतों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।
चैंबर के प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने भावपूर्ण तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मुख्य सलाहकार गणेश डागलिया, सलाहकार (परम संरक्षक) शब्बीर के मुस्तफा, संरक्षक अम्बालाल बोहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश चावत, उपाध्यक्ष सुखलाल साहू, उपाध्यक्ष यशवंत ऑचलिया, मंत्री सुरेंद्र कुमार बाबेल, मंत्री अजय पोरवाल, मंत्री आलोक पगारिया, संगठन मंत्री इंदरसिंह मेहता, प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य शंभू जैन, बृजलाल सोनी, सूर्य प्रकाश खमेसरा, हरीश चावला, अशोक शाह, जयेश चंपावत, गजेन्द्र जैन, कैलाश सोनी, अक्षय जैन, देवनारायण घायभाई, जगदीश मेनारिया, प्रकाश कुमावत, शिवशंकर साहू, मनोज जैन, अशोक काबरा सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने हादसे पर दुख जताया और सरकार से मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विमानन कंपनियों पर सख्त निगरानी रखी जाए और सुरक्षा मानकों को और मजबूत किया जाए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.