24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शिक्षा और सामाजिक सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए खेरोदा निवासी समाजसेवी श्री मदनलाल जी बोकड़िया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवदा (ब्लॉक कुराबड़) तहसील गिर्वा को 12 कुर्सियां एवं 2 पानी के केम्पर भेंट किए। इनकी लागत अहमदाबाद निवासी श्रीमती उषा जी (पत्नी प्रकाश जी दोशी, पैतृक गांव सांचोर) ने वहन की।
विद्यालय परिवार ने इसे शिक्षा क्षेत्र में एक सराहनीय योगदान बताते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से न केवल विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाएं मिलती हैं, बल्कि उनमें समाज सेवा और दानशीलता की भावना भी प्रोत्साहित होती है। विद्यालय प्रबंधन ने दोनों दानदाताओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई।
विद्यालय में हुआ धन्यवाद समारोह
दान की गई सामग्रियों के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योत्स्ना खोखावत ने कहा कि समाज और दानदाताओं के सहयोग से ही विद्यालय की सुविधाएं बढ़ रही हैं और विद्यार्थी बेहतर माहौल में शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं। उन्होंने दानदाताओं का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिक्षक और विद्यार्थी रहे मौजूद
इस मौके पर शिक्षक श्री मन्नालाल मीणा, भक्तवत्सल आमेटा, मोहनलाल मेघवाल, पायल सांवरिया, नीतिन अहारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
सहयोग की मिसाल
ग्रामवासियों ने भी इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालयों को दी गई इस तरह की सामग्री बच्चों की पढ़ाई के माहौल को और सुदृढ़ बनाती है। यह सहयोग विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और शिक्षा के प्रति समाज की जागरूकता का उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.