Site icon 24 News Update

सामलिया में चेन स्नेचिंग का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार; कस्बे में निकाला गया जुलूस

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले की सरोदा थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत सामलिया गांव के पास हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का पर्दाफाश कर शुक्रवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आमजन में विश्वास बनाए रखने के उद्देश्य से आरोपियों का कस्बे में पैदल जुलूस भी निकाला।
थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि सामलिया निवासी प्रेमजी पाटीदार ने 9 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी रमिला पाटीदार के साथ बाइक पर डैयाणा से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में शिवराजपुर सरकारी स्कूल के पास पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने रमिला के गले से डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन झपट ली। अचानक हुए इस हमले से पीड़िता बाइक से गिरकर घायल हो गई थीं।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। जांच के दौरान पुलिस ने बांसवाड़ा जिले के भैयालाल कनिपा, रमेशचंद्र कनिपा और जीवा मीणा को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version