24 News Update उदयपुर। जिला ओलंपिक संघ उदयपुर के तत्वावधान में सोमवार को कजरी होटल, आरटीडीसी में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर उदयपुर के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का भव्य खेल सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि इस अवसर पर खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, उपरणा व नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत रहे, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश श्रीमाली, कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिगपाल, खेल अधिकारी महेश पालीवाल, अधिवक्ता राम प्रकाश शर्मा और प्रवीण कोठारी ने शिरकत कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
जिला ओलंपिक संघ के सचिव जालमचंद जैन ने बताया कि सम्मानित खिलाड़ियों में एथलेटिक्स से मुकेश कुमारी कयाकिंग व केनोइंग से तनिष्क पटवा, हर्षवर्धन सिंह शेखावत, शगुन कुमावत पावरलिफ्टिंग से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू, नीलम डांगी कबड्डी से अभिषेक धाभाई, हंसराज गुर्जर बॉक्सिंग से आमिल अली, नमन शर्मा तीरंदाजी से ओनिस सेन शूटिंग से पलक गुर्जर बास्केटबॉल से अंशुमन शेखावत, युवाक्षी मेहता, मेघा श्री शेखावत हैंडबॉल से उन्नति चौहान जिमनास्टिक से कृष्णा मीणा, लवीना कँवर गहलोत फुटबॉल से पलाश बारबार शतरंज से कियाना परिहार, वृषांक चौहान, अरुण कटारिया जूडो से सोनाक्षी पंडित, मधुर पुरबिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग से पीयूष सुथार स्केटिंग से जगत प्रताप सिंह गहलोत, सिद्धि अरोड़ा वुशु से विनय राज सिंह किक बॉक्सिंग से बुशरा खानम तथा महाराणा प्रताप पुरस्कार विजेता माला सुखवाल का सम्मान किया गया।
सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि उदयपुर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और वे खेल विकास के लिए हरसंभव सहयोग देंगे। उन्होंने खेल नीति व खेल अधोसंरचना से जुड़े विषयों पर शीघ्र ही खेल संघों के साथ बैठक आयोजित करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सत्यनारायण मगरौरा, अजय सिंह बहल, बलवीर सिंह, भारत सिंह, डॉ. भूपेंद्र सिंह, दिलीप सिंह चौहान, विजेंद्र सिंह चुण्डावत, विपिन मारवाड़ी, बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह, कमलेश शर्मा, चंद्रेश सोनी सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी व गणमान्यजन मौजूद रहे। जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि भविष्य में यह खेल सम्मान समारोह और भी भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि उदयपुर की खेल प्रतिभाओं का हौसला और प्रोत्साहन बढ़ाया जा सके।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

Advertisements
