Site icon 24 News Update

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान इकाई सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के तत्वावधान में राजस्थान इकाई की सलाहकार समिति की बैठक कोटा में आयोजित हुई। बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुन जीनगर एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रतिनिधि के रूप में पंस प्रधान बगदीराम धाकड़ ने उपस्थित रहकर अफीम काश्तकारों की समस्याओं से अवगत करवाया।
बैठक में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की ओर से निम्बाहेड़ा पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ ने अफीम काश्तकारों की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में काश्तकार से वर्तमान में ली जा रही अफीम की फसल की खरीद दर काफी कम है। प्रधान धाकड़ ने अफीम खरीद की न्यूनतम दर 5 हजार रुपये प्रतिकिलो की जाए, साथ ही सीपीएस पद्धति में डोडा खरीद की दर को भी बढ़ाकर 2 हजार रुपये प्रति किलोग्राम करने की मांग रखी। बैठक में प्रधान धाकड़ ने कहा कि अफीम के पट्टे जारी करते समय न्यूनतम मार्फिन की मात्रा 4 करने, वर्ष 1991 से कटे हुए पट्टों को शून्य औसत से पुनः जारी करने, हर वर्ष जारी होने वाली अफीम पॉलिसी को सितंबर माह में जारी करने, 10 आरी के पट्टों को एक ही खेत में दो प्लॉट के माध्यम से 5-5 आरी में बुआई करने की अनुमति प्रदान करने तथा अफीम तौल समय पर पूर्ण करने की मांग रखी।
सलाहकार समिति की बैठक में नारकोटिक्स विभाग कोटा डीऐनसी नरेश बुदल, एऐनसी जबर सिंह राजपुरोहित, जिला अफ़ीम अधिकारी डीके सिंह, जगदीश मावल, आरके मीणा, आशीष भटनागर, रंजना पाठक, अमर सिंह कनोजिया, मनोज जैन, शिवनारायण धाकड़ मंडावली आदि सहित बड़ी संख्या में अफीम काश्तकार, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version