Site icon 24 News Update

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतायु मतदाताओं को किया गया सम्मान

Advertisements

24 News Update. जयपुर। निर्वाचन विभाग, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शतायु (100 वर्ष व उससे अधिक आयु) मतदाताओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली के नेतृत्व में यह कार्यक्रम मतदाताओं के निवास स्थान पर जाकर आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती केसर देवी वीरवाल (100 वर्ष, भाग संख्या 81, निम्बाहेड़ा) को फूलों की माला पहनाकर, सॉल ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के नामित प्रशस्ति पत्र को मतदाता के नाम पढ़कर सुनाया गया और उनके सुखी एवं दीर्घ जीवन की कामना की गई।
वृद्ध मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सुविधाएँ
उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि चुनावों में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता केन्द्रों पर व्हीलचेयर, रैंप, स्वयंसेवक, आने-जाने के निःशुल्क परिवहन की सुविधा, तथा कतार-रहित मतदान जैसी अनेक व्यवस्थाएँ की हैं। इसके अलावा, फॉर्म 12डी के माध्यम से मतदाता अपने घर बैठे भी मतदान कर सकते हैं।
88 शतायु मतदाता हुए सम्मानित
वृद्धजन दिवस के अवसर पर विधानसभा निम्बाहेड़ा में सम्मान समिति (बीएलओ, सुपरवाइज़र, ग्राम पटवारी, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के सहयोग से कुल 88 शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी के साथ लक्ष्मणलाल खटीक (विकास अधिकारी), दिव्येशकान्त परमार (नायब तहसीलदार), राजेश जैन (बीएलओ) और उपखण्ड कार्यालय के अन्य कार्मिकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शतायु मतदाताओं को सम्मानित करना था, बल्कि समाज में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान और मतदान के महत्व को भी उजागर करना था।

Exit mobile version