कुलपति प्रो. सारंगदेवोत बोले— “किताबों के साथ मैदान और मंच भी व्यक्तित्व निर्माण के आधार”
24 News Udpate उदयपुर। माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय (राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय) के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित सात दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ गुरुवार को भूपाल नोबल्स संस्थान के खेल मैदान में गरिमामय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री प्रो. महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह ताणा, स्पोर्ट्स सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड़, डॉ. युवराज सिंह राठौड़ और प्राचार्य डॉ. सुनीता मुर्डिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर किया।
“प्रतिभा को मौके चाहिए, और ये प्रतियोगिताएँ वही मंच हैं” — सारंगदेवोत
उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ कक्षा तक सीमित नहीं है—
“समग्र विकास के लिए खेल, संस्कृति और साहित्यिक गतिविधियों में भागीदारी उतनी ही आवश्यक है जितनी पढ़ाई।”
उन्होंने कहा कि खेल टीम भावना, नेतृत्व, अनुशासन और धैर्य का निर्माण करते हैं, जो जीवन में सफलता की आधारशिला है।
सात दिन, 30 से अधिक प्रतियोगिताएँ— ऊर्जा से भरपूर होगा कैंपस
प्राचार्य डॉ. सुनीता मुर्डिया ने जानकारी दी कि सात दिवसीय आयोजन में खेल, कला, साहित्य और रचनात्मकता से जुड़ी 30 से अधिक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इनमें प्रमुख हैं— क्रिकेट, बॉलीबॉल, खो–खो, कबड्डी, बैडमिंटन, 100 एवं 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक, समूह नृत्य, एकल एवं युगल नृत्य, समूह गान, कविता पाठ, नाटक, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, नेल आर्ट, हेयर स्टाइलिंग, बिना गैस की कुकिंग, मेंहदी, फिल्म मेकिंग, फैंसी ड्रेस, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और थीम बेस्ड क्लासरूम डेकोरेशन।
अंतिम दिन भव्य फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा।
पहले दिन महिलाओं का दमखम— मिताली, जया, अंजली, कृतिका ने जीते दिल पहले दिन कई खेलों में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ : जया प्रथम 200 मीटर दौड़ : अंजली प्रथम लॉन्ग जंप : कृतिका प्रथम भाला फेंक : मानसी प्रथम
गोला फेंक व तश्तरी फेंक : मिताली कुमावत प्रथम स्पोर्ट्स सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड़ तथा आयोजन समिति की टीम ने कहा कि इस बार प्रतिभागियों का उत्साह पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है।
शिक्षक–विद्यार्थियों की बड़ी उपस्थिति
खेल मैदान पर डॉ. ललित श्रीमाली, डॉ. प्रिया चौहान, डॉ. नीतू पंवार, डॉ. दर्शना दवे, डॉ. अर्पिता मट्ठा, ओजस्वी सारंगदेवोत, मोनिका शांडिल्य, नलिनी चुंडावत, संजय भारद्वाज और किरण जैन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्पिता मट्ठा ने किया तथा आभार व्यक्त डॉ. रोहित कुमावत ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.