Site icon 24 News Update

डिवाइन पब्लिक स्कूल दुवारा तीन दिवस श्ताल-तरंग-2025 गरबा का हुआ समापन रावण दहन के साथ

Advertisements

24 News Update निम्बाहेड़ा कविता पारख। दशहरे के दिन शाम को डिवाइन चाइल्ड्स पब्लिक सी० सै० स्कूल के त्रिदिवसीय गरबा महोत्सव ताल-तरंग 2025 ,द वेव ऑफ रिद् मष् का समापन बड़े ही धूमधाम से हुआ। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों ने गरबा व डांडिया का आनन्द लिया।
इससे पूर्व स्कूल प्रबंध निदेशक प्रेम बाहेती तथा स्टाफ ने कृपलानी सहित पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, महामंत्री देवकरण समदानी आदि अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। अतिथियों की उपस्थिति में रावण दहन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए जिसके अंतर्गत स्कूल के बच्चों द्वारा धनुर्धारी श्रीराम , सीताजी व लक्ष्मण तथा हनुमान सहित अन्य पात्रों का रूप धरे जीवन्त झांकियां प्रस्तुत की गई। बच्चों के मनमोहक गरबा को देख कर भाव-विभोर हुए कृपलानी भी गरबा नृत्य में झूम उठे । उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक दशहरा पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी।
विद्यालय सचिव भावना बाहेती के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस नवरात्रि में भी शक्ति-स्वरूपा मां दुर्गा की भक्ति के क्रम में यह महोत्सव तीन दिवस रखा गया था जिसमें विद्यार्थियों व स्टाफ साथियों सहित कई अभिभावकों ने भी तीन दिन तक पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य का आनन्द लिया। कार्यक्रम का समापन मां अम्बे की आरती और प्रसाद वितरण से हुआ। बाहेती ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version