Site icon 24 News Update

पारख टै्रक्टर्स शोरूम व्यवसायिक पर पूजा-अर्चना कर मनाया दीपावली का उत्सव’दीपावली पूजन एवं मिलन समारोह सम्पन्न’

Advertisements

24 News Udpate निंबाहेड़ा (कविता पारख)। भारत में मजबूती और गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध स्वराज ट्रेक्टर कंपनी के अधिकृत विक्रेता निम्बाहेडा पारख ट्रेक्टर षोरूम परिसर पर दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में श्रीलक्ष्मी पूजन एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बड़े हर्षाल्लास के साथ मनाया गया।
षौरूम मालिक मुकेष व राजेष पारख परिवारजनों व स्टाफॅ कर्मी सहित के साथ शुभ मुहूर्त में मां श्रीलक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना कर महाआरती कर सभी उपस्थितजनों ने श्रीमाताजी का आषीवार्द लिया । वाहनों की पूजा अर्चना कर फिर फटाखें फोडे गए उपस्थितजनों ने एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई देकर माताजी की पूजा संपन्न की गई । पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और आरती के साथ हुआ, जिसमें षोस्म के स्टाफॅ कर्मचारीगण श्रद्धा भाव से सम्मिलित हुए। अपने व्यवसायिक समूह सभी कर्मियों के साथ मां श्रीलक्ष्मी जी की आरती उतारी तथा विधि-विधानपूर्वक पूजा कर समस्त कर्मचारियों एवं क्षेत्रवासियों के सुख,समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर नपा के उपाध्यक्ष परवेज अहमद ,फाईनेस कम्पनी के अधिकारीगण ,पारख परिवार व षौरूम के स्टाफकर्मी , आस-पास के किसान ,व्यापारी वर्ग ,शुभचिंतकगण, गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version