
24 News Update उदयपुर, 11 जुलाई। कैट वूमेन विंग, उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘गेट उड़ान एग्जीबिशन’ का तीसरा व अंतिम दिन बेहद उत्साहपूर्ण, रचनात्मक और स्वास्थ्य जागरूकता से भरपूर रहा। शुक्रवार को आयोजन स्थल पर शहरभर से महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने न केवल जमकर शॉपिंग की, बल्कि स्वास्थ्य वार्ता, नि:शुल्क चेकअप और क्राफ्ट एक्टिविटीज़ में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया और सचिव डॉ. सोनू जैन ने बताया कि पूर्व जिला प्रमुख मधु मेहता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। शॉपिंग स्टॉल्स पर महिलाओं ने घरेलू उपयोग की चीजों, फैशन उत्पादों, हस्तशिल्प सामग्री और आर्ट आइटम्स की जमकर खरीदारी की। सभी स्टॉल्स पर विशेष डिस्काउंट ऑफर भी आकर्षण का केंद्र रहे।
स्वास्थ्य जांच में 500 से अधिक लोगों ने लिया लाभ
एग्जीबिशन के तहत आयोजित हेल्थ अवेयरनेस सेशन में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शर्मा ने महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि जीवन के विभिन्न चरणों में महिलाओं को किन-किन समस्याओं से गुजरना पड़ता है और उनका समाधान कैसे संभव है।
डॉ. बलदीप शर्मा के निर्देशन में चले हेल्थ चेकअप कैंप में 500 से अधिक जांचें नि:शुल्क की गईं, जिनमें बीएमडी, बीएमआई, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन व बीपी शामिल रहीं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श हेतु मैगनस हॉस्पिटल की टीम – डॉ. शिल्पा गोयल, डॉ. अश्विन, डॉ. तापसी, डॉ. श्रद्धा आदि का विशेष सहयोग रहा।
बच्चों के लिए बनी क्राफ्टोमेनिया खास आकर्षण
एग्जीबिशन में बच्चों के लिए ‘क्राफ्टोमेनिया’ नामक रचनात्मक गतिविधि आयोजन भी किया गया, जिसमें थम्ब पेंटिंग, थ्रेड पेंटिंग, ओरिगामी, क्राफ्ट व कलरिंग जैसी कलात्मक विधाएं सिखाई गईं।
डायरेक्टर चोरडिया, कोऑर्डिनेटर योगिनी शाह, चयनिका गलूंडिया व दीपमाला मेवाड़ा ने बताया कि 3 से 15 वर्ष के बच्चों ने अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों की माताओं ने भी शॉपिंग का भरपूर आनंद उठाया।
आयोजन रहा बहुपर्यायी – स्वास्थ्य, रचनात्मकता और शॉपिंग का संगम
एग्जीबिशन डायरेक्टर डॉ. सीमा सिंह भाटी, कोऑर्डिनेटर्स साक्षी भट्ट, नैना जैन व विभा जैन ने बताया कि तीनों दिन शहरवासियों ने भरपूर सहभागिता निभाई। स्वास्थ्य जांच से लेकर मनोरंजन व रचनात्मक गतिविधियों तक, हर पहलू में आयोजन सफल रहा। कैट विमेन विंग की पूरी टीम ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करने का भरोसा दिलाया। अंतिम दिन की जबरदस्त भीड़ और खरीदारी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.